सीवान, नवम्बर 28 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर में पिछले तीन दिनों से जगह-जगह कचरे का ढेर लगा है, लेकिन इसकी तरफ न जनप्रतिनिधियों का ध्यान जा रहा न जिला प्रशासन के अधिकारियों का। शहर के कचरा प्वाईट्स से कचरे का उठाव नहीं होने से स्थानीय लोग समेत राहगीर सुबह से शाम तक गंदगी व बदबू से परेशान हो रहे हैं। कचरा प्वाईट्स के आस-पास रहने वाले लोग हो या स्थानीय क्रेता-विक्रेता या इस राह से गुजरते लोग, हर कोई गंदगी के बीच रहने या ढेर के बीच से गुजरने को विवश है। दरअसल, एक बार फिर शहर का कचरा डंप करने के लिए नप के पास निजी जमीन नहीं होने से शहर में तीन दिनों से कचरा प्वाईट्स से कचरे का उठाव नहीं हो रहा। पिछले तीन दिनों में करीब डेढ़ सौ टन कचरे का ढेर एनजीओ व नगर परिषद के कचरा प्वाई्टस समेत पूरे शहर में जगह-जगह लगा है। ऐसे में लोगों के दिन की ...