नोएडा, नवम्बर 17 -- सफार्बाद, सोरखा और पर्थला गांव के पास बनाए जाएंगे, नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने सैद्धांतिक सहमति दी, अगले माह टेंडर जारी होगा नोएडा, प्रमुख संवाददाता। पारंपरिक खेल कुश्ती को आगे बढ़ाने के लिए नोएडा प्राधिकरण तीन गांवों में अखाड़े बनाएगा। ये अखाड़े सफार्बाद, सोरखा और पर्थला गांव के पास बनाए जाएंगे। इसके लिए सैद्धांतिक सहमति मिल चुकी है। प्राधिकरण अखाड़े बनाने में दो करोड़ रुपये से अधिक खर्च करेगा। काम के लिए अगले माह टेंडर जारी होगा। नोएडा प्राधिकरण के डीजीएम विजय रावल ने बताया कि गांवों में खेल सुविधाएं बढ़ाने और गांवों में रह रहे खिलाड़ियों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है। सीईओ डॉ लोकेश एम ने संबंधित गांवों में कुश्ती अखाड़े बनाने के लिए सैद्धांतिक सहमति दे दी है। संबंधित गांवों में शेडेड कुश...