चतरा, मई 20 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय में तीन अटल मुहल्ला क्लिनिक संचालित है। जिसमें आये दिन बीमार लोग पहुंचते हैं और अपना ईलाज कराते हैं। इसमें डोमसिटवा, नगवां मुहल्ला स्थित दूबे लॉज और दीभा मुहल्ला स्थित अटल मुहल्ला क्लिनिक शामिल है। तीनों क्लिनिक में डॉक्टर एनएम और सपोर्ट स्टॉफ पदस्थापित हैं। डोमसीटवा स्थित अटल मुहल्ला क्लिनिक में दो डॉक्टर पदस्थापित हैं, जिसमें एक डॉ0 अवशेष त्रिताटी और दूसरा डॉ0 आदर्श हैं, वहीं दो एनएम में एक शांति कुजूर और दूसरा संीता कुमारी है। वहीं नगवां दूबे लॉज स्थित क्लिनिक में एक डॉक्टर विनय कुमार मेहता और एक एनएम पूजा कुमारी पदस्थापित है। इसी तरह दीभा मुहल्ला स्थित क्लिनिक में दो डॉक्टर का पद है। जिसमें एक डॉक्टर आदर्श कार्यरत है एवं दूसरे डॉक्टर का पद रिक्त है। डॉ0 आदर्श ने बताया कि मेरा प...