धनबाद, नवम्बर 30 -- फोटो गोपाल जी - बाजार से लेकर मुहल्ले की किराना दुकानों में तिलकुट की बिक्री शुरू - बाजार में 200 रुपए से 500 रुपए प्रतिकिलो तक मिल रहा तिलकुट - पिछले साल के मुकाबले तिल सामग्री 20 प्रतिशत हुई महंगी धनबाद, कार्यालय संवाददाता। मकर संक्रांति जैसे-जैसे नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे तिलकुट का बाजार धीरे-धीरे गुलजार होने लगा है। शहर समेत गली-मुहल्ले में दुकानें खुलने लगी हैं। बाजार से लेकर मुहल्ले की किराना दुकानों में तिलकुट की बिक्री शुरू हो गई है। बाजार में 200 रुपए से लेकर 500 रुपए प्रतिकिलो तक तिलकुट मिल रहा है। पिछले साल के मुकाबले तिल सामग्री 20 प्रतिशत महंगी हुई है। गुड़, बादाम और लाई सहित खाद्य सामग्री बाजार में बिक रही है। मकर संक्रांति को लेकर कई जगहों पर अस्थायी दुकानों में तिलकुट बनाए जा रहे हैं। गया के कारीगर बना ...