सीवान, जुलाई 26 -- सीवान। टी. एन. मेमोरियल हॉस्पिटल में डॉ. त्रिभुवन नारायण सिंह की जयंती मनाई गई। शुरुआत में डॉ. त्रिभुवन नारायण सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि दी गई। डॉ. ऋचा सिंह , डॉ. सौरभ सिंह ने भी अत्यंत भावुक स्वर में कहा कि पिताजी के सिद्धांत हमारे जीवन के लिए मार्गदर्शक दीपस्तंभ बने रहेंगे। शिक्षाविद् डॉ. गणेश दत्त पाठक ने कहा कि स्वर्गीय डॉ. टी. एन. सिंह केवल कुशल चिकित्सक ही नहीं, बल्कि समाज, संस्कृति और नैतिकता के सजग प्रहरी भी थे। विकास सोमानी, रोहित सिंह, अतुल श्रीवास्तव, इंदल सिंह, अरविंद पाठक, रूपेश कुमार सिंह, टिंकू सिंह, डॉ सुधीर कुमार,अनुग्रह नारायण भारद्वरज, मनोज कुमार सिंह आदि ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...