सीवान, जनवरी 31 -- सीवान नगर प्रतिनिधि । महादेव ओपी थाना क्षेत्र के नई बस्ती महादेवा मोहल्ले में शहर के घर से चोरों ने लाखों की संपत्ति चोरी कर ली गई है। बता दें कि ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉक्टर धीरेन कुमार ने महादेवा ओपी थाने में दिए गए आवेदन में बताया है कि 25 जनवरी को पूरे परिवार के साथ वह प्रयागराज महाकुंभ मेले में गए हुए थे। वह अपने घर में ताला बंद कर के गए हुए थे। 29 जनवरी को उनका एक स्टाफ उनके घर बाइक लेने आया तो देखा कि घर के सीढ़ी रूम का ताला टूटा हुआ था और घर के अंदर सभी कमरों का ताला तोड़कर वार्डरोब और गोदरेज तोड़कर घर में रखें नगद चार लाख और आभूषण चोरी कर लिए गए थे। चोरी हुए आभूषणों में एक सोने का चेन, कान का फूल 3 पीस, नाक का नथिया 1, अंगुठी-2, एवं चांदी का 30 सिक्का चोरों ने चोरी कर ली गयी है, जो मेरे पत्नी के जेवर थे। इस मामले मे...