मधेपुरा, नवम्बर 24 -- मधेपुरा, संवाद सूत्र। शहर में जाम की समस्या गंभीर बनी हुई है। मेन रोड में नाला निर्माण और कर्पूरी चौक के पास आरओबी निर्माण इसका मुख्य कारण बताया जा रहा है। सोमवार को पूर्णिया गोला तिराहा से कर्पूरी चौक के बीच भीषण जाम से लगभग डेढ़ घंटे तक आवाजाही पूरी तरह प्रभावित रही। सड़क के दोनों साइड छोटी-बड़ी गाड़ियों के अलावा पैदल चलने वाले लोग भी जाम में फंसे रहे। शहर के मेन रोड में कराए जा रहे नाला निर्माण के दौरान नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। नाला खुदाई कर मिट्टी सड़क किनारे जमा किए जाने से गाड़ियों की पार्किंग सड़क पर ही करने से जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। नाला निर्माण के कारण दुकानों में जाने वाले ग्राहकों को अपनी गाड़ी सड़क किनारे ही खड़ी करनी पड़ती है। ऐसे में सड़क की चौड़ाई कम होने से जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता...