जमशेदपुर, जुलाई 19 -- जिले में डेंगू के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसे देखते हुए जिला सर्विलांस टीम लगातार निगरानी और सैंपलिंग में जुटी है। एक बार फिर डेंगू के सात संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट शनिवार तक आने की संभावना है। जिला सर्विलांस पदाधिकारी ने बताया कि अबतक कुल 14 डेंगू पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं। बुधवार को पांच नए मरीज संक्रमित पाए गए थे, जिनमें चार छोटागोविंदपुर और एक बिरसानगर से हैं। इससे पहले नौ मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। फिलहाल, विभाग की टीमें विभिन्न क्षेत्रों में जाकर सैंपल संग्रहण और जागरूकता कार्य में लगी हुई हैं। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...