सहारनपुर, सितम्बर 9 -- शहर में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को एक और नया केस सामने आने के बाद जिले में डेंगू मरीजों की कुल संख्या बढ़कर करीब 16 हो गई है। बारिश के बाद जगह-जगह जमा पानी में मच्छरों के पनपने से हालात बिगड़ रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ गई है। डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए विभाग ने अलर्ट जारी किया है और मच्छरजनित रोगों की रोकथाम के लिए फॉगिंग, एंटी लार्वा स्प्रे और जागरूकता अभियान तेज कर दिए हैं। हालांकि लगातार बढ़ता ग्राफ विभाग के लिए सिरदर्द बना हुआ है। सीएमओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, अधिकांश मरीज शहरी क्षेत्र से सामने आ रहे हैं। जिला मलेरिया अधिकारी शिवांका गौड़ ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह घरों व आसपास पानी जमा न होने दें और पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें। सतर्कता ही फ...