गोंडा, नवम्बर 12 -- गोण्डा, संवाददाता। शहर के मुन्नाखान चौराहे पर पेट्रोल पंप के पास मंगलवार रात तेज रफ्तार डंपर ने अपनी बहन के घर से समान देकर लौट रहे बाइक सवार युवक को कुचल दिया। युवक को आनन-फानन में अस्पताल भिजवाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। चालक डंपर छोड़ फरार होने को फिराक में था लेकिन पुलिस की गिरफ्त में आ गया । पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है। पीड़ित परिजनों की ओर से मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बताया जाता है बहराइच के विशेश्वरगंज परशुराम पुरवा निवासी राजकुमार गिरि का बेटा सचिन कुमार गिरि अपने बहनोई के मौत के बाद दसवें दिन बहन के घर मनकापुर स्थित मछली गांव मंगलवार को कुछ सामान लेकर गया था। रात को बाइक से वह अपने घर वापस लौट रहा था। लौटते समय मुन्नन खां चौराहे के समीप अयोध्या गोण्डा हाइवे पर पेट्रोल पंप के सामने डं...