गया, फरवरी 22 -- शहर में ट्रैफिक की समस्या से निदान की मांग को लेकर शनिवार को स्वाभिमान पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल ट्रैफिक डीएसपी से मिलकर ज्ञापन सौंपा। जिला संयोजक कौशलेन्द्र उर्फ पिंटू शर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल में ज्ञापन दिया। साथ ही बताया कि शहर में जाम की समस्या एक कोढ़ सी बन कर रह गई है। इसका मुख्य कारण पुलिस बल की कमी तथा शहर के व्यस्तम मार्गो पर टोटो और ऑटो रिक्शा का अव्यवस्थित रूप से खड़ा होना है। इससे आमजन तो परेशान होते ही है। इस समस्या से समाधान के लिए शहर के प्रमुख चौराहे सहित नई गोदाम मोड़, आनंदी माई मोड़, गोलपत्थर मोड़, पंचमुखी महादेव मंदिर चौराहा, बाटा मोड़, स्टेशन रोड, गुरुद्वारा रोड मोड़, मिर्जा गालिब कॉलेज मोड़, गया कॉलेज मोड़, सिकरिया मोड़, रमना रोड, बागेश्वरी गुमटी, बारी रोड, कोयरिवारी मोड़, बाईपास मोड़ जैसे प्रमुख स्थ...