सीवान, दिसम्बर 15 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर में आए दिन हर घंटे लगने वाले भीषण जाम को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर अनुमंडल प्रशासन व नगर परिषद जाम हटवा रहा है। जाम हटवाने के दौरान सरकारी व गैर मजरुआ जमीन कब्जा करने वालों पर न सिर्फ जुर्माना लगाया जा रहा, बल्कि नोटिस भी थमाई जा रही है। यह कार्रवाई जिला मुख्यालय समेत पूरे जिले में चल रही है। हालांकि जिला मुख्यालय में अतिक्रमण हटवाना व अतिक्रमण हटवाने के बाद दोबारा अतिक्रमणकारी उस स्थान पर कब्जा नहीं जमाएं इसे बनाए रखना प्रशासन के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है। कारण कि अतिक्रमण हटाने के कुछ ही घंटे बाद या फिर दूसरे दिन जिस जगह से अतिक्रमण हटवाया गया है, वहां दोबारा अतिक्रमण कर लिया जा रहा है। इस बीच, शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन का अतिक्रमण हटाओ अभिया...