मुंगेर, अगस्त 4 -- मुंगेर, निज संवाददाता । शहर में ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम पूरी तरह फेल हो चुका है। ट्रैफिक मैनेजमेंट के तहत सुचारू रूप से वाहनों के परिचालन के लिए यातायात थाना की ओर से शहरी क्षेत्र में 10 स्थानों को ट्रैफिक पोस्ट के रूप में चिन्हित किया गया है। ट्रैफिक पोस्ट के रूप में चिन्हित सभी स्थानों पर दो शिफ्ट में ट्रैफिक सिपाही की तैनाती की गई है। लेकिन चौक-चौराहों पर ऑटो, टोटो और बस चालकों की मनमानी के कारण अक्सर सड़क जाम की समस्या उत्पन्न होती है। हास्पीटल रोड जाने वाला कोतवाली चौक, एक नंबर ट्रैफिक, राजीव गांधी चौक सड़क जाम का हॉट स्पॉट बन चुका है। इन स्थानों पर अक्सर सड़क जाम की समस्या रहती है। जिससे खासकर दोपहिया व चारपहिया वाहन से कार्यालय या बच्चों को स्कूल पहुंचाने जाने वाले अभिभावक परेशान रहते हैं। हास्पीटल रोड में जाम लगने...