बदायूं, जून 9 -- बदायूं, संवाददाता। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम ने ट्रांसफार्मरों की सुरक्षा के लिए कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए ट्रांसफार्मरों पर टेललेस यूनिट लगाई जा रही है। टेललेस यूनिट ट्रांसफार्मर पर क्षमता से अधिक लोड पड़ने व बिजली की लाइन में तकनीकी खराबी आने पर फ्यूज उड़ा देगी। जिससे ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने से बचा रहेगा। इससे विद्युत निगम को होने वाला नुक्सान रुकेगा। साथ ही उपभोक्ताओं को बिजली समस्या से राहत मिलेगी। शहर के आवास विकास कॉलोनी में टेललेस यूनिट लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ट्रांसफार्मरों की सुरक्षा के लिए शुरु की टेललेस यूनिट योजना शुरुआत में 100 केवीए से अधिक क्षमता के ट्रांसफार्मरों में लगाई जा रही है। इसमें 250, 400, 500 व 630 केवीए क्षमता वाले ट्रांसफार्मर शामिल है। बाद में 100 केवीए क्षमता वाले सभी...