कुशीनगर, सितम्बर 9 -- पडरौना, निज संवाददाता। शहर में झूलते जर्जर तार जी का जंजाल बने हुए हैं। विशेषकर त्योहारों के समय इनकी वजह से शहरवासियों की परेशानी बढ़ जा रही है। वजह यह है कि इन जर्जर तारों की वजह से कोई हादसा न हो, इसलिए बिजली निगम एहतियातन बिजली काट देता है, जिससे पूरे शहर में अंधेरा छा जाता है। ऐसा अभी बीते डोल मेला में भी हुआ था, जब पूरा डोल मेला अंधेरे के साए में गुजर गया। पडरौना शहर का रामकोला रोड, कोतवाली रोड, धर्मशाला रोड, मेन बाजार रोड, जटहां बाजार रोड सहित ज्यादातर मार्ग ऐसे हैं, जिनके ऊपर से गुजर रहे तार-पोल 50 साल से अधिक पुराने हैं। अब इन तारों के जर्जर हो जाने के कारण टूटकर गिरते रहते हैं। चूंकि इनके नीचे दिन-रात लोगों का आवागमन रहता है। इसलिए हमेशा हादसे का डर बना रहता है। सबसे अधिक समस्या त्योहारों में होती है। डोल, ...