हजारीबाग, मई 21 -- हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि । जिले में प्री मानसून बारिश का दौर शुरू हो गया है। मंगलवार की तरह बुधवार की दोपहर में मौसम ने फिर करवट ली है। सुबह से धूप निकली, इसी बीच अचानक मौसम विभाग में हाई अलर्ट जारी किया कि हजारीबाग सहित कई जिलों में वज्रपात और बारिश होने की संभावना है। लोगों से पेड़ के पास नहीं रुकने और सुरक्षित जगह पर रहने की सलाह दी गई थी। मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हुई। देखते आकाश में काले बादल छा गए। चारो ओर घनघोर अंधेरा छा गया। दोपहर मे ही शाम का नजारा दिखने लगा। इसके बाद बिजली के गरजने और चमकने का दौर शुरू हो गया। शहर और कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई। हवा पानी अपने साथ बिजली रानी भी ले गई। शहर सहित ग्रामीण इलाकों में बिजली कट गई। लोग परेशान हो गए। बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया। लोगों को उमस भरी गर्मी...