हजारीबाग, मई 8 -- हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि शहर में बाइक सवार झपटमारो का आतंक जारी है। पिछले 48 घंटे के अंदर छिनतई के दो वारदात सामने आए हैं। एक तरफ पुलिस का दावा है कि शहर में कानून ववस्था पूरी तरह से कायम है। वहीं पुलिस के दावे को धता बताकर बाइक सवार झपटमार लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस भी झपटमारो के सामने बेवश नजर आ रही है। शहर में चार थाना, एक ओपी तथा 24 घंटे गश्त की व्यवस्था है।वही चौक चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस तैनात रहते हैं। शहर की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जाती है। बावजूद बाइक सवार बदमाश महिलाओं को आए दिन निशाना बना रहे है। दिनदहाड़े बदमाश झपटा मारकर राह चल रही महिलाओं से सोने का चैन, कान की बाली, मोबाइल, पर्स और कीमती सामान छिनतई कर रफुचक्कर हो जा रहे हैं। ऐसा ही नया मामला लोहसिंघना थाना क्षेत्र अतर्गत सामने आया है। मि...