भागलपुर, सितम्बर 23 -- रविवार की रात्रि ग्रहण समाप्त होते ही श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाने के लिए पहुंचने लगे थे। श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई और गंगा पूजन कर दान-पुण्य किया। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल की तैनाती की गई थी जो भीड़ के आगे कम पड़ रही थी। नमामि गंगे घाट जलमग्न होने के कारण अजगैवीनाथ नाथ मंदिर घाट एवं सीढ़ी घाट पर भीड़ इतनी अधिक हो गई कि कई बार अफरातफरी की स्थिति बनती रही। अत्यधिक संख्या में शहर में गाड़ी प्रवेश करने की वजह से स्टेशन रोड, घाट रोड, बाईपास रोड, अपर रोड में भारी जाम लग गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...