मुजफ्फरपुर, जून 26 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता बिहार ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन (बीओए) की ओर से 28 और 29 जून को हड्डी रोग विशेषज्ञों का दो दिवसीय सम्मेलन होगा। इसका आयोजन रामदयालुनगर स्थित एक होटल में होगा। इसकी जानकारी एसो. के अध्यक्ष डॉ. उपेंद्र प्रसाद गुरुवार को पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि सम्मेलन का आयोजन बीओए और मुजफ्फरपुर आर्थोपेडिक क्लब के तत्वावधान में हो रहा है। इसमें बनारस, अहमदाबाद, कोलकाता, नई दिल्ली व चंडीगढ़ सहित देश के नामचीन व राज्यभर के प्रसिद्ध आर्थोपेडिक चिकित्सक अपने अनुभव और नवीनतम तकनीकों को साझा करेंगे। इस दो दिवसीय बीओए मिडकॉन 2025 का उद्घाटन केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री डॉ. राज भूषण चौधरी करेंगे। कार्यक्रम में इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन (आईओए) के अध्यक्ष डॉ. अनूप अग्रवाल (लखनऊ) मुख्य अतिथि होंगे। आईओए के उपाध...