मुजफ्फर नगर, सितम्बर 30 -- शहर में ई रिक्शाओं की लगातार बढ़ती संख्या व अतिक्रमण के कारण हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। मुख्य मार्गो पर लगने वाले जाम में घंटो फसे रहने के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर में जाम के कारण सड़कों पर रेंगते वाहन यातायात पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगा रहे है। शहर की सड़कों पर बढ़ते ई रिक्शाओं के संचालन के कारण जाम लगने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शामली रोड, अंसारी रोड, पालिका रोड, महावीर चौक व प्रकाश चौक सहित शहर के विभिन्न मार्गों पर घंटो जाम की स्थिति बनी रहती है। स्कूल कॉलेज की छुट्टी होने पर ई रिक्शाओं का जमावड़ा सड़कों पर लग जाता है, जिस कारण जाम लगने से वाहन चालकों को घंटो जाम में फसें रहना पड़ता है। पूर्व में ट्रेफिक पुलिस द्वारा ई रिक्शा...