पटना, नवम्बर 2 -- पटना में शनिवार को जाम ने लोगों की दिनचर्या अस्त-व्यस्त कर दिया। सुबह से ही शहर के कई इलाकों में वाहनों की लंबी कतारें लगी रही, जो देर शाम तक बनी रहीं। कांटी फैक्ट्री रोड से लेकर राजेंद्र नगर तक घंटों तक वाहन रेंगते रहे। राजेंद्र नगर स्टेशन के सामने, सब्जी मंडी, चिरैयाटांड़ पुल, इनकम टैक्स गोलंबर, दीघा, फुलवारी, अनिसाबाद, महेन्द्रु और बाईपास क्षेत्र में भी भारी जाम की स्थिति बनी रही। जाम के कारण स्कूली बच्चों से भरी बसें, एम्बुलेंस, ऑफिस जाने वाले कर्मचारी और आम लोग घंटों सड़कों पर फंसे रहे। ट्रैफिक पुलिस जाम हटाने में जुटी रही, लेकिन वाहनों की अत्यधिक भीड़ और मार्गों की संकीर्णता के कारण हालात पर काबू नहीं पाया जा सका। कई स्थानों पर लोग ट्रैफिक में फंसकर ऑटो बौर बसों से उतरकर पैदल ही अपने गंतव्य की ओर निकल पड़े। वहीं शा...