नवादा, अक्टूबर 8 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। आमजनों की राय व सुझाव : 1.हर दिन काम पर जाने में घंटों जाम में फंसे रहते हैं। ट्रैफिक इतना बढ़ गया है कि साइकिल से निकलना भी मुश्किल हो गया है। बच्चे स्कूल के लिए सड़क पार नहीं कर पाते। ट्रक, बस और ऑटो सब एक साथ चलते हैं, कोई नियम नहीं मानता। बाइपास बन जाए तो शहर से भारी वाहन हट जाएंगे, और आम आदमी को राहत मिलेगी। लगता है जैसे सरकार हमारे धैर्य की परीक्षा ले रही है। -मुन्नी कुमारी, नवादा। 2.हम जैसे आम लोगों के लिए जाम बहुत बड़ी मुसीबत है। जाम के कारण दोपहर की गर्मी तक सब कुछ ठप पड़ जाना परेशानीदायक है। शहर में सड़कों पर अतिक्रमण और पार्किंग की अव्यवस्था ही सबसे बड़ी दिक्कत है। अगर बायपास बन जाए तो शहर का बोझ कुछ कम होगा, हम भी चैन की सांस ले पाएंगे। नवादा में जाम अब आम आदमी के लिए हर रोज की...