फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 20 -- फर्रुखाबाद, कार्यालय संवाददाता। शहर में अब ई रिक्शा जल्द ही 23 रूटों पर दौड़ेंगे। इसके लिए ट्रेफिक पुलिस की ओर से रूट का नंबर डालने का कार्य शुरू करा दिया गया है। ई-रिक्शा जब अलग अलग रूटों पर दौड़ेंगे तो शहर में जो जाम की समस्या रहती है उससे भी छुटकारा मिलेगा। अलग अलग रूटों के लिए नंबर आवंटित किए जा रहे हैं। रूट नंबर 1 गुरुगांव देवी मंदिर से रेलवे स्टेशन तक, गुरुगांव देवी मंदिर से चलाकर तिकोना पुलिस चौकी से बजरिया रोड होते हुये तकिया न शरतमोहल्ले से रेलवे स्टेशन तक, रेलवे स्टेशन से त्किया नशरतशाह होते हुये बजरिया पुलिस चौकी से तिकोहना होते हुये गुरुगांव देवी मंदिर तक 1 से 181 नंबर तक के रिक्शा चलेंगे। रूट नंबर 2 काशीराम कालोनी हैवतपुर गढ़िया से रेलवे तक, टाउनहाल तिराहा पुलिस चौकी से बजरिया रोड से नवाब दिलावरजंग ...