सीवान, नवम्बर 18 -- सीवान, कार्यालय संवाददाता। शहर आज जिस समस्या से सबसे ज्यादा जूझ रहा है, वह है- जाम। शहर की सड़कें हर दिन घंटों जाम की गिरफ्त में रहती हैं। हालात इतने खराब हो चुके हैं कि आम लोगों का रोजमर्रा का जीवन बाधित हो रहा है। कार्यालय जाने वाले कर्मचारी, स्कूली बच्चे, छात्रों, दुकानदारों, मरीजों, यहां तक कि प्रशासन को भी जाम की समस्या से दो-चार होना पड़ता है। शहर में जिन स्थानों पर कभी-कभार जाम लगता था, वे अब रोजाना ठप हो जाने वाले स्थायी प्वाइंट बन चुके हैं। सीवान शहर के कम से कम 12 प्रमुख स्थान- स्टेशन रोड, बड़हरिया रोड, बस स्टैंड चौक, बबुनिया मोड़, अस्पताल मोड़ , रजिस्ट्री कचहरी रोड , अस्पताल रोड, तरवारा मोड़, थाना रोड, सिसवन ढ़ाला रोड, कचहरी स्टेशन ढ़ाला , मालगोदाम रोड में रोज दो से तीन बार घंटों जाम का सामना करते हैं। सुबह ...