आगरा, जुलाई 3 -- शहर में जाम की समस्या कम हो इसके लिए पालिका नो पॉर्किंग जोन में वाहन न खड़ करने के लिए साइन बोर्ड को लगवाए हैं, ताकि लोगों को जाम की समस्या से निजात मिल सके। नो पार्किंग जोन में अब वाहन खड़ होने पर चालान काटा जाएगा। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी मेधा रूपम ने परिवहन व यातायात पुलिस को शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए नो पार्किंग जोन चयनित करने के निर्देश दिए। एआरटीओ आरपी मिश्र व यातायात प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने नो पोर्किंग जोन स्थलों का चयन करने के बाद पालिका प्रशासन को इन स्थलों पर साइन बोर्ड लगाने के लिए पत्र लिखा। इसके बाद पालिका ने चयनित नो पार्किंग जोन सोरों गेट पुलिस चौकी सामने, बस स्टैंड के सामने, मालगोदाम के पास, बिलरामगेट चौराहा, कासगंज-सोरोंजी मार्ग पर नो पार्किंग जोन के बोर्ड लगवाए हैं। नो...