बदायूं, अक्टूबर 30 -- बदायूं, संवाददाता। शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या ने लोगों को परेशान कर दिया है। शहर में आए दिन लगने वाले जाम में घंटों लोगों को फंसे रहना पड़ रहा है। जाम की समस्या को दूर करने के लिए कोई समाधान नहीं किया जा रहा है। शहर के प्रमुख चौराहों पर लगे ट्रैफिक सिग्नल खराब होने के कारण इसकी उपयोगिता साबित नहीं हो पा रही है। बुधवार को पूरा शहर भीषण ट्रैफिक जाम से कराह उठा। लालपुल से नवादा, कचहरी रोड, इंदिरा चौक, दातागंज तिराहा, गद्दी चौक,पुलिस लाइन चौराहा,रोडवेज चौराहा,पुरानी चुंगी व जिला व महिला अस्पताल रोड आदि जगहों पर हर जगह जाम ही जाम दिख रहा था। नवादा से काली सड़क लालपुल तिराहा तक, नवादा से दातागंज तिराहा, और दातागंज तिराहे से इंदिरा चौक तक इतना भीषण जाम था कि लोगों को दुपहिया वाहन निकालना तो दूर की बात थी, लोगों को इन मार...