पलामू, अगस्त 2 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला मुख्यालय सिटी मेदिनीनगर संकीर्ण और खराब सड़क पर अनियंत्रित ट्रैफिक के कारण जाम की समस्या बड़ी बाधा बन गई है। इस कुव्यवस्था के कारण मेदिनीनगर निगम निगम के निवासियों को हमेशा जाम के समस्या का सामना करना पड़ता है। मेदिनीनगर ही नहीं जिले के अन्य शहरी क्षेत्र यथा विश्रामपुर, हुसैनाबाद, छतरपुर और हरिहरगंज में भी जाम, आम जन-जीवन की गतिविधियों में बड़ी बाधा के रूप में सामने आ रही है। मेदिनीनगर सिटी में शाहपुर कोयल नदी मार्ग, सद्दीक मंजिल चौक से छहमुहान, छहमुहान से सुदना होते बैरिया तक की सड़कें काफी खराब है। शहर होते हुए एनएच से गुजरने वाली सड़क बैरिया चौक, रेड़मा चौक, दुर्गा पेट्रोल पंप से ठाकुर बाड़ी तक सड़क सबसे अधिक खराब है। पलामू जिला परिवहन कार्यालय के अनुसार जिले में लगभग 15000 ऑटो एवं 500...