मुजफ्फर नगर, अगस्त 21 -- शहर की सड़कों पर दिनभर वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है। शहर के मालवीय चौक, महावीर चौक, जानसठ रोड, भोपा रोड, भगतसिंह रोड, अंसारी रोड व अस्पताल चौराहे पर जाम की समस्या आम हो गई है। ट्रेफिक पुलिस भी जाम पर काबू पाने में नाकाम शाबित हो रही है। यहीं कारण है की शहर के मुख्य मार्गो पर जाम के कारण दिनभर वाहन चालक रेंगते हुए सफर करने को मजबूर हो रहे हैं। शहर में हर तरफ लगने वाला जाम लोगों के लिए नासूर बन गया है, जाम से हर कोई परेशान है। जाम के कारण हालात यह है की वाहन चालकों को मिनटों का सफर घंटो में तय करना पड़ना रहा है। घंटों जाम में फंसे रहने के कारण अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर के मालवीय चौक, महावीर चौक, जानसठ रोड, भोपा रोड, भगतसिंह रोड, अंसारी रोड सहित अस्पताल च...