शामली, नवम्बर 11 -- पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने मंगलवार को सुभाष चौक स्थित संगठन के प्रांतीय मुख्यालय पर व्यापारियों के साथ बैठक कर शामली शहर में जाम और प्रदूषण की बढ़ती समस्या पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि गत दिनों शामली शुगर मिल में आई तकनीकी खराबी के चलते गन्ने से लदी ट्रॉलियां और बोगियां मुख्य बाजारों तक पहुंच गईं, जिससे पूरे नगर में भारी जाम लग गया। इस जाम के कारण आम नागरिकों, व्यापारियों, महिलाओं और स्कूली बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। प्रदेश अध्यक्ष गर्ग ने बताया कि उन्होंने शामली शुगर मिल के यूनिट हेड से फोन पर वार्ता कर चेतावनी दी है कि भविष्य में शहर के भीतर गन्ने की ट्रॉलियों से यातायात बाधित न हो। उन्होंने यह भी कहा कि मिल से निकलने वाली काली छ...