गया, फरवरी 16 -- शहर के गोलपत्थर मोड़ स्थित स्वाभिमान पार्टी कार्यालय में रविवार को पार्टी पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि गया शहरवासियों को रोज-रोज सड़क जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए आंदोलन को तेज किया जाएगा। जाम की समस्या से राहत पाने के लिए पहले की कई बार प्रदर्शन किया गया। बाबजूद प्रशासन द्वारा अभी तक इस विषय पर कोई भी संज्ञान नही लिया गया। इसके कारण आये दिन आमजनो को इस समस्या से रहत नहीं मिल रहा है। जाम की समस्या से मुक्ति के लिए स्वभिमान पार्टी आंदोलन करने को विवश होंगे। स्वाभिमान पार्टी ट्रैफिक डीएसपी को इस संबंध में एक ज्ञापन सौंप कर पुनः आंदोलन की शुरुआत करेगी। बैठक के अंत मे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई हादसे में मृत 18 लोगो के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। बैठक क...