खगडि़या, जून 16 -- खगड़िया, नगर संवाददाता शहर के विभिन्न जगहों पर सड़क के अतिक्रमण किए जाने के कारण जाम की समस्या दिन व दिन विकराल होती जा रही है। आलम यह है कि शहर के राजेन्द्र चौक से बेंजामिन चौक व स्टेशन चौक पर हमेशा जाम की स्थिति उत्पन्न रहती है। इसका मुख्य कारण है सड़कों का अतिक्रमण। बताया जा रहा है कि स्टेशन रोड में फुटकर सब्जी व फलों के दुंकान सजने के कारण सड़क का अतिक्रमण हो गया है। ऐसे में सड़क दिन व दिन संकरी होती जा रही है।वाहनों के आवाजाही के अत्यधिक दबाव के कारण जाम की स्थिति हमेशा उत्पन्न हो जाती है। इसके अलावा शहर के राजेन्द्र चौक से बेंजामिन चौक पर भी सड़क किनारे वाहनों के अवैध पार्किंग किए जाने के कारण जाम की समस्या उत्पन्न होती है। इसके लिए भी स्थायी समाधान की जरूरत है। हालांकि वहां पर तैनात यातायात पुलिस के जवानों व पुलिस पदाध...