सीतामढ़ी, मई 6 -- सीतामढ़ी। पुनौरा मठ श्री जानकी जन्मभूमि पुनौरा धाम मंदिर न्यास समिति के तत्वाधान में महंत कौशल किशोर दास जी महाराज की अध्यक्षता में पुनौरा धाम मंदिर परिसर से सोमवार की सुबह जगत जननी माता जानकी की डोला के साथ दिव्य पंचकोसी निशान शोभायात्रा निकाली गई। इसमें पुनौरा ग्रामवासी सहित जिले के विभिन्न प्रखंडों के सैकड़ों श्रद्धालु एवं साधु संत शामिल हुए। मान्यता है कि इस परिक्रमा से माता जानकी के जन्म से जुड़े हुए सीतामढ़ी तीर्थ क्षेत्र के समस्त धार्मिक स्थान का दर्शन कर माता के जन्मोत्सव काल को याद करते है। ताकि माता जानकी की जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को वैश्विक स्तर पर पहचान मिल सके। इससे समस्त जनमानस पर माता जानकी का आशीर्वाद सदैव बनी रहे। निशान यात्रा में प्रमुख माता जानकी का डोला, घड़ी-घंटा बजाते साधु-संत, माता जानकी की जन्म का...