सीवान, मई 9 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद स्थानीय सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट ने भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा डीएवी मोड़ से शुरू हुआ और दरबार होते हुए जेपी चौक पहुंचा। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर कहर बरपाने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव के दौरान देश में एकता का माहौल बनाए रखने, देशभक्ति की प्रबल बयार बहाने और देश का हर नागरिक को देश के प्रति अपने कर्तव्यों का बोध कराना भी तिरंगा यात्रा का मुख्य उद्देश्य था। यात्रा में ऑपरेशन में शामिल भारतीय रणबांकुरों के अदम्य शौर्य और पराक्रम के समर्थन में गगनभेदी नारे लगाए गए। तिरंगा यात्रा में छोटे- छोटे बच्चों से लेकर युवा भारी संख्या में शामिल रहे। अपने हाथों में तिरंगा लिए यात्रा में सबसे आगे चल रही एक छोटी बच्ची ने सबका ध्यान अपनी तरफ आ...