मधुबनी, सितम्बर 15 -- मधुबनी, निज संवाददाता। शहर में दो दिनों से हो रही बारिश के बाद जलजमाव की समस्या सोमवार को काफी गंभीर हो गयी। सुबह बाजार और कार्यालय के लिए निकलने वाली महिलाएं घंटों तक जलजमाव के कारण फंसी रहीं। प्रभावित मोहल्लों से मुख्य सड़क तक पहुंचने का रास्ता पानी में डूबा होने के कारण उन्हें भारी परेशानी झेलनी पड़ी। बच्चों की स्थिति भी इससे अलग नहीं रही। स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चों को मोहल्ले से बाहर निकलना लगभग नामुमकिन ही रहा। पंचवटी चौक, महिला कॉलेज रोड, हॉस्पिटल रोड, राघोनगर चौक, संस्कृत हाई स्कूल रोड, गदियानी, गिलेशन मंडी और वार्ड संख्या 24, 31 तथा 35 के मोहल्लों में पानी भरने से ई-रिक्शा और सामान्य रिक्शा का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि मोहल्ले की नालियां और ड्रेनेज व्यवस्था लचर होने के कारण हर...