मधेपुरा, जुलाई 16 -- मधेपुरा, नगर संवाददाता। मानसून के बीच बारिश होने से नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में जलजमाव का नजारा कायम हो गया है। सोमवार क ी रात लगातार बारिश से मुख्य सड़क सहित अन्य संपर्क सड़कों पर जलजमाव के कारण लोग परेशान बने रहे। जलनिकासी की पुख्ता व्यवस्था नहीं रहने से विभिन्न मुहल्ले में जलजमाव बना रहा। शहर के पूर्णिया गोला चौक, कर्पूरी चौक, सुखासन रोड, मवेशी अस्पताल रोड सहित अन्य जगहों पर जलजमाव के कारण आमलोगों व राहगीरों को आवाजाही में परेशानी झेलनी पड़ी। मुख्य सड़क से जीवन सदन की ओर जाने वाली सड़क, रासबिहारी हाईस्कूल जाने वाली सड़क, पूर्वी बायपास रोड से विद्यापुरी मुहल्ला जाने वाली सड़क सहित अन्य सड़कों पर जलजमाव का नजारा बना हुआ है। मधेपुरा से सिंहेश्वर जाने वाली एनएच 106 में बॉबी नर्सरी रोड से नौलखिया जाने वाली सड़क में व...