नवादा, जून 12 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा शहर जलजमाव से त्रस्त है। सबसे घने जलजमाव वाले क्षेत्र से हो कर बार-बार आने-जाने के कारण कुछ इलाकों में लोग बीमारियों से त्रस्त हो रहे हैं। ऐसे मामलों में ज्यादातर लोग चर्मरोग के शिकार हो रहे हैं। यह एकदम आम समस्या बन कर रह गयी है। सामान्यत: फंगसजनित रोग की परेशानी के अलावा आम लोग पेट और पाचन से संबंधित परेशानी भी झेलने को बाध्य हैं। चूंकि जलजमाव की वजह से वाटर सप्लाई आंशिक रूप से प्रभावित हो रही है। नल-जल से हो रहे वाटर सप्लाई में कहीं-कहीं गंदगी का छिटपुट अंश रहने के कारण पेट संबंधी बीमारियों का प्रभाव देखा जा रहा है। हालांकि बहुत सारे लोग आरओ लगा कर अपने घरों में पानी शुद्ध कर लेते हैं पर आम जन के समक्ष काफी मजबूरी है। इन परिस्थितियों में एकमात्र विकल्प यह बचता है कि नाले दुरुस्त हों ...