खगडि़या, अक्टूबर 4 -- खगड़िया । नगर संवाददाता भारी बारिश में शहर में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यह समस्या प्रतिवर्ष की है। इसका मुख्य कारण है कि शहर दो भागों में बंटा हुआ है। एक भाग में नाला बना हुआ है, लेकिन दूसरे क्षेत्र में बड़े नाले के आभाव के कारण जलजमाव की समस्या होती है। वहीं बरसात के दिनों में नदियों के जलस्तर वृद्धि होने के कारण शहर के दक्षिणी छोर में भी बने नाले बेकार साबित हो जाते हैं,क्योंकि यह पानी जिस क्षेत्र में जाता है वह पहले से पानी से भरा होता है। यानि शहर के पानी का निकास गंडक नदी में होता है। जलस्तर बढ़े होने के कारण शहर क ा जलनिकासी नहीं होता है। यानि पानी शहर में ही रह जाता है। ऐसे में जगह-जगह जलजमाव की स्थिति उत्पन्न होती है। वहीं दूसरी ओर शहर के उत्तरी भाग में जलनिका...