अंबेडकर नगर, अक्टूबर 17 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। नगर पालिका परिषद अकबरपुर में कई सड़कें बदहाली की दंश झेल रही हैं। देखरेख के अभाव में जर्जर हो चुकी सड़कों का निर्माण कराने में पालिका प्रशासन उदासीन बना हुआ है। इससे शहर में ही राहगीरों को आवागमन करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। शहर में सुगम आवागमन के लिए नगर पालिका की तरफ से भले ही अकूत धन व्यय किए जाते हों लेकिन यहां कई सड़के बदहाली का दंश झेल रही हैं। नागरिकों की मांग अनसुनी होने से लोगों को इन सड़कों पर आवागमन करने में जोखिम का सामना करना पड़ रहा है। नगर के शहजादपुर से जौहरडीह को जोड़ने वाली सड़क पूरी तरह जजर हो गई है। वर्षों से बदहाल पड़ी इस सड़को को बनाने की सुधि पालिका प्रशासन का नहीं है। यह सड़क तमसा नदी से होकर गुजरती है। नदी पर निर्मित पुल की दीवार न होने से लोग जान जाखिम में ड...