सहारनपुर, जून 22 -- शहर से लगे बाहरी क्षेत्रों में जमीनों की मुनाफाखोरी जोरों पर है जिसकी जांच बैठने से बिल्डरों में हड़कंप मचा है। रामपुर मनिहारान विधायक द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस गोरखधंधे की शिकायत पर मामले में जांच शुरू हो गई है। विधानसभा में भी मामला उठ चुका हैं कि किसानों से सस्ते में जमीन खरीद, कॉलोनी काटकर बिल्डर करोड़ों बना रहे हैं। खास यह है कि इसके लिए आम आदि तमाम हरे पेड़ों तक पर बेखौफ कुल्हाड़ा चला दिया गया है। भाजपा विधायक देवेंद्र निम ने सीएम को की शिकायत में कहा है कि उनके विधानसभा क्षेत्र रामपुर मनिहारान में चाहे टपरी-दिल्ली रोड का बाईपास हो या फिर मल्हीपुर रोड, छपरेडी रोड, नागल रोड पर हर दूसरे खेत में कालोनी कट रही है। विधायक ने आरोप लगाया है कि किसानों से कौड़ियों के भाव जमीन खरीदकर कई बिल्डर इन पर कालोनियो...