भभुआ, नवम्बर 22 -- पटेल चौक, जेपी चौक, एकता चौक, वन विभाग व महिला कॉलेज के पास जाम लग्न के इस मौसम में बाजार करने आए लोगों को गांव लौटने में हुई परेशानी (पेज तीन) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। शहर में शनिवार की दोपहर जगह-जगह हुए रोड जाम में लोग बिलबिला उठे। भभुआ शहर के पटेल चौक, जेपी चौक, एकता चौक, वन विभाग व शहीद संजय सिंह महिला कॉलेज के पास इस कदर रोड जाम हुआ कि लोगों को पैदल निकलना मुश्किल हो गया। लग्न के इस मौसम में ग्रामीण क्षेत्र से शहर में खरीदारी करने आए लोग भी इस जाम में फंस गए। इस कारण वह समय पर अपने गांव नहीं पहुंच सके। एकता चौक और शहीद संजय सिंह महिला कॉलेज के पास जाम में फंसे वाहन रेंगते हुए आगे बढ़ रहे थे। जेपी चौक व पटेल चौक के पास लगे जाम से निकलकर लोग दाएं-बाएं जिधर से जगह मिली, उधर से निकलने की कोशिश करते लोग दिखे। वन विभाग क...