बुलंदशहर, अक्टूबर 27 -- जनपद की आबोहवा में सुधार नहीं हो रहा है। शहर से देहात क्षेत्रों तक जगह-जगह जल रहे कूड़ा, वाहनों के धुओं और निर्माण कार्य के चलते प्रदूषण का स्तर कम नहीं हो रही है। रविवार को मेरठ रोड पर कूड़े के ढेर में आग लगने से घंटों धुआं उठता रहा। इससे प्रदूषण का स्तर बढ़ा रहा। आसपास के लोगों को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट में एक्यूआई करीब 238 पर दर्ज किया गया। इससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। दीपावली के बाद से प्रदूषण का स्तर 200 के पार बना हुआ है। आतिशबाजी, धूल, धुआं और जगह-जगह कूड़ा जलने के कारण प्रदूषण कम नहीं हो रहा है। हालात यह हैं कि लोग चैन की सांस तक नहीं ले पा रहे हैं। पिछले कई दिनों से एयर क्वालिटी इंडेक्स ओरेंज जोन में रिकार्ड किया जा रहा है। प्रदूषण क...