जमुई, नवम्बर 19 -- जमुई । एक प्रतिनिधि शहर में जैसे-जैसे सर्दी बढ़ती जा रही है वैसे ही इन दिनों शहर में मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है। मच्छरो पर काबू पाने के लिए नगर प्रशासन द्वारा कोई ठोस प्रयास नहीं किए जाने से शहरी क्षेत्र के लोग मच्छरों का प्रकोप फैलने पर मजबूर हैं। वही शहर के कई इलाकों में सड़क किनारे कूड़े का डंपिंग जोन बनाया गया है। जहाँ हर रोज कुत्ते, सुअर व अन्य मवेशियों के जमघट लगा रहता है। जमुई के महिला कॉलेज के समीप सड़क किनारे कचरे की ढेर पर मवेशी गंदे को हर रोज बिखेरते देखे जा सकते है। शहर में फैले गंदगी के कारण मच्छरो से बचाव के लिए फोगिंग ही एक मात्र विकल्प है। पर नगर परिषद प्रशासन द्वारा फागिंग मशीन का प्रयोग कब कहां और किस दिन होता है एक पहेली बना हुआ है। लंबे समय से फॉगिंग मशीन की धुंआ शायद ही शहरवासी देख पाए होंगे। जिस ...