मुजफ्फर नगर, अगस्त 21 -- तमाम संसाधन होने के बावजूद भी शहरी क्षेत्र में कहीं पर भी स्वच्छता नजर नहीं हो रही है। शहरी क्षेत्र में जगह-जगह कूडे के ढेर लगे हुए है। शहर के डलावघरों से कूडा समय से नहीं उठ रहा है। वहीं शहर के सभी 55 वार्डों से डोर टू डोर कूडा कलेक्शन नहीं हो रहा है। गंदगी के कारण शहर में बीमारी फैल रही है। जिस कारण नगरवासी काफी परेशान और डरे हुए है। शहरी क्षेत्र की सफाई पर प्रतिमाह करीब डेढ करोड से अधिक खर्च करने के बाद भी शहर में स्वच्छता नहीं दिखाई दे रही है। कूडा उठाने की व्यवस्था अब खराब हो चली है। सड़कों पर जगह-जगह कूडे के ढेर लगे हुए है। गली मोहल्लों में गंदगी फैली हुई है। नाले गंदगी से अटे हुए है। जबकि नगर पालिका के द्वारा दिल्ली की कम्पनी से शहर की सफाई कराई जा रही है, लेकिन सफाई में अभी तक कोई अंतर देखने को नहीं मिला है...