पटना, दिसम्बर 17 -- शहरी क्षेत्र में छोटे-छोटे दुकान चलाने वालों को अब हर महीने बिजली खपत करने पर कम पैसे लगेंगे। बिजली कंपनी ने शहरी क्षेत्र में व्यवसायिक कनेक्शन का फिक्सड चार्ज कम करने का निर्णय लिया है। हर महीने 50 रुपए कम करने का प्रस्ताव कंपनी ने बिहार विद्युत विनियामक आयोग को दिया है। आयोग ने इस पर मुहर लगा दी तो आगामी एक अप्रैल से शहरी क्षेत्र के लाखों व्यवसायिक उपभोक्ताओं को फिक्सड चार्ज के तौर पर कम पैसे देने होंगे। कंपनी अधिकारियों के अनुसार शहरी क्षेत्र में व्यवसायिक कनेक्शन की दो श्रेणी है। इसके तहत शून्य से पांच किलोवाट तक के लिए श्रेणी एक तो पांच किलोवाट से 70 किलोवाट तक के लिए श्रेणी संख्या दो तय है। कंपनी ने पांच किलोवाट से कम का कनेक्शन लेने वालों के लिए फिक्सड चार्ज में कटौती करने का निर्णय लिया है। अभी इस श्रेणी के उपभ...