भागलपुर, सितम्बर 13 -- कहलगांव शहर में एनएच 80 पर शुक्रवार को छह घंटे से ज्यादा समय तक भीषण जाम लगा रहा। जितिया पर्व को लेकर हजारों की संख्या में छोटी-बड़ी वाहनों के साथ गंगा स्नान करने व्रती पहुंचे थे। भारी वाहनों के प्रवेश और बिहार समेत निकटवर्ती झारखंड क्षेत्र के व्रती उत्तर वाहिनी गंगा में स्नान करने के लिए जुटे थे। शहर में अत्यधिक वाहनों के दबाव के कारण अहले सुबह छह बजे से भीषण जाम लग गया। जो दिन के 12:00 बजे तक लगा रहा। एनएच 80 जाम होने की वजह शहर के अंदरूनी सड़क पर भी भीषण जाम लगा रहा। वहीं सहायक सड़क कहलगांव-बाराहाट रोड पर भी दिनभर जाम का नजारा रहा। जाम की वजह से स्कूली बच्चों, एम्बुलेंस और शव दाह करने जा रहे लोग भी जाम में घंटो फंसे रहे। शहर में जाम लगने का मुख्य कारण एनएच 80 का अतिक्रमित होना है। वहीं शहर में टोटो चालक सभी चौक-चौ...