छपरा, अक्टूबर 24 -- छपरा, हमारे संवाददाता। छठ महापर्व को लेकर शहर में विशेष ट्रैफिक व्यवस्था लागू रहेगी। बड़े भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक रहेगी। सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने ट्रैफिक डीएसपी संतोष कुमार और टाउन थाना इंस्पेक्टर संजीव कुमार को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुचारू आवागमन सुनिश्चित करने के लिए पुलिस प्रशासन ने विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। छठ पूजा के दौरान लाखों श्रद्धालु घाटों की ओर जाते हैं। ऐसे में भीड़ और जाम की स्थिति से बचने के लिए शहर में कई रूट डायवर्जन और नो-इंट्री जोन घोषित किए गए हैं। सीनियर एसपी शुक्रवार को ट्रैफिक डीएसपी, टाउन थाना इंचार्ज सहित अन्य अधिकारियों इसको लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छठ पर्व के दौरान आम जनता की सुविधा सर्...