अररिया, अक्टूबर 17 -- शहर के एबीसी नहर त्रिसुलिया घाट समेत अन्य छठ घाटों पर गंदगी का लगा अंबर छठ घाटों की साफ सफाई शुरू नहीं होने के कारण शहर वासियों में मायूसी अररिया, निज प्रतिनिधि दुर्गा पूजा के बाद आमतौर पर लोग दीपावली और छठ पूजा की तैयारी में जुट जाते हैं। इस बार भी लोगों ने छठ पूजा की तैयारी शुरू कर दी है। इन सबके बीच शहर के विभिन्न छठ घाटों की साफ सफाई अबतक शुरू नहीं हुई। शहर के एबीसी नहर, त्रिसुलिया घाट, अररिया आरएस स्थित घाट समेत अन्य छठ घाटों की अबतक साफ सफाई शुरू नहीं हुई है। छठ घाटों की साफ सफाई शुरू नहीं होने के कारण शहरवासियों में मायूसी दिख रही है। लोगों का कहना है कि छठ पूजा नजदीक आने पर घाटों पर पूजन स्थल के लिए लोगों को कई तरह के दिक्कतो का सामना करना पड़ता है। नतीजतन लोग छठ पूजा के लिए न चाह कर भी प्रतिबंधित या गहरे पानी...