कोडरमा, मई 1 -- झुमरी तिलैया। शहर में इन दिनों चौक-चौराहे समेत गलियों में कूड़े-कचरों का अंबार लग गया। इसके दुर्गन्ध से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। शहर के मुख्य सड़क के पुराना थाना के पास, कोडरमा स्टेशन के प्रवेश द्वार, पुराना बस स्टैंड के समेत कई जगहों पर कचरों का अंबार लग गया है। इसके अलावे देवी मंडप समेत कई जगह नालियों की सफाई के बाद कचरों को यूं हीं रोड़ पर कई दिनों से छोड़ दिया गया, जो सूखने के बाद हवा से सड़कों पर फैल गया है। लोगों ने इसकी नियमित साफ-सफाई की मांग की है। बता दें कि विगत करीब एक सप्ताह से शहर में जाम को लेकर लगातार चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान में नगर परिषद कर्मियों के शामिल होने के कारण नगर की साफ-सफाई की व्यवस्था चरमरा गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...