मधुबनी, फरवरी 23 -- मधुबनी, निज संवाददाता। शहर में सफाई व्यवस्था चरमरा गयी है। रविवार देर शाम शहर के चौक-चौराहे, गली-मुहल्ले समेत मुख्य सड़कों पर कूड़े का ढेर जमा था। हालांकि निगम का दावा था हड़ताल खत्म हो गयी है। 40 फीसदी सफाईकर्मी काम पर लौट आये हैं। लेकिन इसका असर रविवार को कहीं दिखा नहीं। शहर में चारों ओर गंदगी पसरी हुई थी। जिसकी दुर्गंध लोगों को परेशान कर रही थी। सूत्रों के अनुसार रविवार को अधिकतर सफाईकर्मी काम पर नहीं लौटे, जिससे कई इलाकों में झाड़ू तक नहीं लग पाया। बाटा चौक, महिला कॉलेज रोड, गांधी बाजार स्कूल और अन्य कई क्षेत्रों में कचरा दिनभर पड़ा रहा। नगर प्रबंधक राजमणि कुमार ने बताया कि पहली पाली से ही काम शुरू हो गया है। दूसरी पाली में पूरे शहर की सफाई कर दी जाएगी, लेकिन शाम तक सफाई कार्यों में तेजी नहीं आई है। लोग कचरे से भरी गलिय...