हजारीबाग, फरवरी 16 -- हजारीबाग, जिला प्रतिनिधि। शहर में चोर गिरोह सक्रिय हो गया है। जो आए दिन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। जिनकी तस्वीर भी सीसीटीवी कैमरा में कैद हो रही है। लोहसिंघना थाना क्षेत्र के शिवदयाल नगर स्थिति बन रहे नवनिर्मित बिल्डिंग से बच्चा चोर गिरोह द्वारा 20 हजार नगद और 20 हजार का मोबाइल चोरी किया गया है। इस संबंध में मुक्त भोगी बड़कागांव निवासी सुभाष साव ने थाना में जानकारी दी है। मामले को लेकर थाना गश्ती दल ने शिवदयाल नगर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया। सीसीटीवी में चार-पांच बच्चे पैसा और मोबाइल लेकर भागते हुए देखे। इनकी तलाश पुलिस कर रही है। सुभाष साव शिवदयाल नगर स्थित नवनिर्मित भवन में ठेकेदारी का काम करते हैं। भुक्तभोगी ने रोज की तरह रविवार को भी एक बैग में 20 हजार रुपये नगद लेकर नवनिर्मित भवन पहुंचा था। बैग में एक...